भुइयार समाज के 260 मेधावियों को किया सम्मानित
- लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का किया आह्वान
- शिक्षा से ही उन्नति की सीढ़ियां चढ़ता है समाज
बिजनौर । भुइयार एजुकेशनल वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में 260 से ज्यादा छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। उन्हें पता होना चाहिए कि जीवन में क्या करना है। लक्ष्य की जानकारी नहीं होने से जीवन उद्देश्य विहीन और कटी पतंग की तरह हो जाता है।
राज मिलन बैंकट हाल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। इसलिये कड़ी मेहनत करें। विशिष्ठ अतिथि हल्दौर पालिका चेयरमैन अमर सिंह पम्मी ने असफलता की फिक्र छोड़कर सतत प्रयास करने पर जोर दिया। बीएचईएल के लेखाधिकारी दयाराम सिंह भामड़ा ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे भले ही जीवन में कितनी परेशानी झेलें, लेकिन अपने बच्चों की शिक्षा में कोई कसर न छोड़ें। मान सिंह भुइयार ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से अन्य बच्चे भी प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम को सहायक आयुक्त केंद्रीय माल एवं सेवाकर केपी सिंह एवं सुरेंद्र सिंह, डा. यशपाल सिंह. संजीव कुमार, सूरज सिंह, बैंक प्रबंधक केपी सिंह, विजयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, केशव शरण, तेजपाल सिंह, हेम सिंह, मेहर सिंह, राधेश्याम, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रेखा रानी, नीलम भुइयार, वर्षा, सीमा, अनिता, मनुज प्रकाश भुइयार, सुभाष सिंह ने शिक्षा को ही सफलता का मूलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता। कार्यक्रम में हाईस्कूल यूपी बोर्ड में गौरी रानी 86 प्रतिशत, मनुज कुमार 85 प्रतिशत, सीबीएसई में उन्नति 96.17, आईसीएसई में लक्षिता सिंह 96, शशांक कुमार 87.17 प्रतिशत तथा इंटर यूपी बोर्ड में तनु रानी 78.40, विशाल पंवार 79.30, सीबीएसई में नंदिनी सिंह 92 तथा ऋषभ 91.40 को प्रतिशत अंक हासिल करने पर एक-एक साइकिल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 260 से ज्यादा मेधावियों को बैग, सामान्य ज्ञान की पुस्तक, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रपाल सिंह ने की। इस अवसर पर भोपाल सिंह, राहुल कुमार, हरि प्रकाश, कामेंद्र सिंह, टीकम सिंह , धर्मवीर सिंह, संदीप, पंकज, रविंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, सोनू शिव डेयरी, गुरदास सिंह, ज्ञान सिंह, अमित कुमार, मंगल सिंह, मांगेराम समेत समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Bhuiyar Educational Welfare Society Bijnor
Daya Ram Singh Bhamra
Bhuiyar Community in India
Bhuiyar Samaj in News paper high lights (Bijnor Times, Hindustan, Dainik Jagran, Sandhya Dainik Chingari, Sandhya Dainik Public Imotion, dainik Janwani) on 23 Jun 2019

