Sunday, August 18, 2024

22 Jun 2024 Kabir Jayanti in Bijnor

22 जून 2024 को बिजनौर शहर में एवं धारूवाला गांव में संत कबीर साहिब जी के जन्महोत्सव बडी़ धूमधाम से मनाया गया। बिजनौर शहर में विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में भुइयार समाज के लोग एकत्रित हुए। शहर में एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया । जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली, गाड़ियां एवं बाइकों पर नौजवान बैठे हुए थे। सभी ने "भुइयार समाज बिजनौर" की टीशर्ट पहनी हुई थी। तथा सभी के हाथों में संत कबीर साहेब की झंडा एवं भुइयार समाज के बैनर लिए हुए थे। लगभग 5000 व्यक्ति बिजनौर शहर में एकत्रित हुए। शहर की मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए राजमिलन बैंकट हॉल में जुलूस का समापन हुआ। उसके बाद समाज की विचार गोष्ठी राज मिलन बैंकट हॉल में की गई। इसी कड़ी धारूवाला गांव में भुइयार समाज की धर्मशाला का उद्घाटन किया गया। उसमें गोष्ठी में मैं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment