Wednesday, June 26, 2019

Kabir Birthday (621st) Celebrate by Bhuiyar Samaj on 17.06.2019


17 जून 2019 को एक भव्य आयोजन किया गया। कबीर साहेब का 621 वा जन्मदिन भुइयार समाज ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भुइयार धर्मशाला निकट ऋषि कुल आयुर्वैदिक कॉलेज हरिद्वार में बड़े धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर भुइयार समाज प्रबुद्ध जन एवं संत जन इकट्ठे हुए और एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसमें भुइयार, कोरी समाज के सभी बंधुओं ने भाग लिया है महिलाएं और बच्चों ने भी भाग लिया इस मौके पर प्रसाद का वितरण भे किया गया एवं जगह जगह पर बैंड बाजों के साथ झांकियां निकाली गई। दूर-दूर से लोग हरिद्वार में आये। संतों ने कबीर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में कबीर साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। समाज के दयाराम सिंह भामरा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें कबीर साहेब के विचारों पर अमल करना चाहिए तथा बुराइयों से हमेशा दूर रहना चाहिए। समाज को भी इन बुराइयों से दूर रहना चाहिए। समाज में जो बुराइयां फैली हुई है उनको समाप्त करना चाहिए। बिजनौर जनपद में भी बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कबीर जयंती का आयोजन किया गया यह आयोजन राज मिलन बेंक्वेट हाल में किया गया वहां पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में कबीर साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा समाज को सही दिशा देने का काम किया वहां पर बड़ी मात्रा में छबील लगाकर लोगों को शरबत पिलाया गया।
Daya Ram Singh Bhamra

Tuesday, June 25, 2019

More than 260 Bhuiyar Students awarded by Bhuiyar Educational Welfare Society Bijnor on 23.06.2019


भुइयार समाज के 260 मेधावियों को किया सम्मानित  - लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का किया आह्वान - शिक्षा से ही उन्नति की सीढ़ियां चढ़ता है समाज  बिजनौर । भुइयार एजुकेशनल वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में 260 से ज्यादा छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। उन्हें पता होना चाहिए कि जीवन में क्या करना है। लक्ष्य की जानकारी नहीं होने से जीवन उद्देश्य विहीन और कटी पतंग की तरह हो जाता है।  राज मिलन बैंकट हाल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। इसलिये कड़ी मेहनत करें। विशिष्ठ अतिथि हल्दौर पालिका चेयरमैन अमर सिंह पम्मी ने असफलता की फिक्र छोड़कर सतत प्रयास करने पर जोर दिया। बीएचईएल के लेखाधिकारी दयाराम सिंह भामड़ा ने अ‌भिभावकों से आह्वान किया कि वे भले ही जीवन में कितनी परेशानी झेलें, लेकिन अपने बच्चों की ‌शिक्षा में कोई कसर न छोड़ें। मान सिंह भुइयार ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से अन्य बच्चे भी प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम को सहायक आयुक्त केंद्रीय माल एवं सेवाकर केपी सिंह एवं सुरेंद्र सिंह, डा. यशपाल सिंह. संजीव कुमार, सूरज सिंह, बैंक प्रबंधक केपी सिंह, विजयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, केशव शरण, तेजपाल सिंह, हेम सिंह, मेहर सिंह, राधेश्याम, जीजीआईसी ‌की प्रधानाचार्या रेखा रानी, नीलम भुइयार, वर्षा, सीमा, अनिता, मनुज प्रकाश भुइयार, सुभाष सिंह ने शिक्षा को ही सफलता का मूलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता। कार्यक्रम में हाईस्कूल यूपी बोर्ड में गौरी रानी 86 प्रतिशत, मनुज कुमार 85 प्रतिशत, सीबीएसई में उन्नति 96.17, आईसीएसई में लक्षिता सिंह 96, शशांक कुमार 87.17 प्रतिशत तथा इंटर यूपी बोर्ड में तनु रानी 78.40, विशाल पंवार 79.30, सीबीएसई में नंदिनी सिंह 92 तथा ऋषभ 91.40 को प्रतिशत अंक हासिल करने पर ए‌क-एक साइकिल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 260 से ज्यादा मेधावियों को बैग, सामान्य ज्ञान की पुस्तक, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रपाल सिंह ने की। इस अवसर पर भोपाल सिंह, राहुल कुमार, हरि प्रकाश, कामेंद्र सिंह, टीकम सिंह , धर्मवीर सिंह, संदीप, पंकज, रविंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, सोनू शिव डेयरी, गुरदास सिंह, ज्ञान सिंह, अमित कुमार, मंगल सिंह, मांगेराम समेत समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। 
Bhuiyar Educational Welfare Society Bijnor
Daya Ram Singh Bhamra
Bhuiyar Community in India
Bhuiyar Samaj in News paper high lights (Bijnor Times, Hindustan, Dainik Jagran, Sandhya Dainik Chingari, Sandhya Dainik Public Imotion, dainik Janwani) on 23 Jun 2019