Monday, July 31, 2023

Bhuiyar Educational Welfare society Bijnor 30

प्रेस विज्ञप्त —--------- भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित नौवें प्रतिभा सम्मान समारोह में भुइयार समाज के करीब 150 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली एम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अंबिका सिंह ने छात्र छात्राओं से कहा कि जिस विषय में उनकी रूचि हो वही काम करें। आप जो भी दिशा चुनेंगे वह आपके जीवन में अहम होगी। रविवार को बिजनौर नगर के एक बैंक्विट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर अंबिका सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, कहा कि सफलता एकदम नहीं मिलती इसलिए असफल होने पर निराश ना हो। छोटी छोटी चीजों को भी सफलता में अहम भूमिका होती है। इन्हें अनदेखा न करें। उन्होंने कहा कि अपनी स्वीकृति को त्यागे नहीं। बुजुर्गों का सम्मान करें, बुजुर्गों को भी युवाओं के भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि सफलता मुश्किल नहीं होती, लेकिन इसके लिए सही दिशा में मेहनत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अधीक्षक कस्टम सुरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता यशपाल सिंह, अधीक्षक जीएसटी के पी सिंह वरिष्ठ धावक देशराज सिंह पूर्व प्रबंधक पीएनबी के पी सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई नंदकिशोर, डालचंद भुइयार, सहायक लेखा प्रबंधक विनोद कुमार, सुरेश चंद्र भुइयार, प्रवक्ता डाइट जगदीश सिंह, मेहर सिंह ठेकेदार, यशपाल सिंह, सूरत सिंह, आदि ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इंटर सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड में अच्छे अंक पाने वाले आर्यन, खुशी सिंह एवं कृतिका यूपी बोर्ड में आयुष कुमार, प्रिंस पवार एवं अनुज कुमार हाई स्कूल सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड में इशिका देशवाल, सुदित श्रीमाली एवं वैभव कुमार यूपी बोर्ड में विवेक कुमार, आर्यन कुमार एवं गायत्री सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹5100, rs2100 एवं ₹1100 का नकद पुरस्कार भी दिया गया। साथ-साथ सामान्य ज्ञान की पुस्तक, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रधान किए गए। इसके अतिरिक्त विशाल कुमार, वंशिका, विनीता, कीर्ति उपरवाल, कपिल कुमार, शिवानी, अक्षय कुमार, तनु रानी, संध्या, मोना आदि बच्चों को भी कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचईएल हरिद्वार से आए दयाराम सिंह भामरा पूर्व उप प्रबंधक (वित्त) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी बच्चों को मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक बच्चा मेहनत नहीं करेगा, तब तक वह सफल नहीं हो सकता। समारोह में टीकम सिंह, गुरदास भुइयार, हरि प्रकाश भुइयार, राहुल कुमार भुइयार, राजेंद्र सिंह भुइयार, पंकज कुमार भुइयार, उमेश कुमार भुइयार, गिरिराज सिंह भुइयार, तेजपाल सिंह भुइयार, मनोज कुमार भुइया, राधेश्याम भुइयार, नरेंद्र कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा। समारोह का संचालन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार एवं केशव शरण ने किया।