Tuesday, June 14, 2022

624th Birth day celebrate of Sant Kabir Sahib by Bhuiyar / Kori Community on 14.06.2022 at Shri Kabir Dharmshala Haridwar.

संत कबीर साहिब का 624 वां जन्मोत्सव भूईयार एवं कोरी समाज के द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। श्री कबीर आश्रम ऋषि कुल के सामने देवपुरा हरिद्वार में संत शिरोमणि कबीर साहेब का 624 वां प्रकट उत्सव समारोह दिनांक 14 जून 2022 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बृजलाल कोरी जी आईपीएस पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश, पूर्व अध्यक्ष एससी / एसटी आयोग उत्तर प्रदेश एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद भारत सरकार रहे।इस पावन समारोह में पधारने पर मुख्य अतिथि का भक्तजनों एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कबीर साहब के अनुयायियों द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा जगत के सम्मानित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कई राज्यों के एवं आसपास के जनपदों से बहुत सारे भक्तगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संतो ने प्रवचन से संत कबीर साहेब की जीवन के जीवन पर प्रकाश डाला। 14 जून 2022 को आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने भूईयार एवं कोरी धर्मशाला में श्री कबीर आश्रम धर्मार्थ समिति द्वारा संत कबीर साहेब के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत बृह्मदास साहेब ने प्रवचन देते हुए कहा कि लोगों को सभी बुराइयों से दूर रहना चाहिए एवं संत कबीर साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संत कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने ऐसा सच्चाई और जरूरतों के लिए आगे आने के आने वाले लोगों का साथ दिया। उन्होंने संत कबीर साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें एक गुरु की तलाश थी वैष्णव आचार्य रामानंद को अपना गुरु बनाना चाहते थे लेकिन रामानंद ने कबीर साहब को अपना शिष्य बनाने के लिए को इंकार कर दिया था। बताया कि जब स्वामी रामानंद गंगा स्नान के लिए गए तो उनके मार्ग में सीढ़ियों से उतरते हुए उनका पैर कबीर साहब के शरीर पर पड़ गया और उसके मुख से राम राम निकला। संत कबीर ने राम को मंत्र मानते हुए स्वामी रामानंद को अपना गुरु स्वीकार कर लिया था। महंत मनोहर दास ने कार्यक्रम में आए लोगों से संत कबीर साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने अब इस समारोह में अपने वक्तव्य में संत कबीर साहेब के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। आयोजित कार्यक्रम में निम्नलिखित महानुभाव उपस्थित रहे कैलाश चंद, अजब सिंह, करण पाल सिंह, अजय सिंह, खिला राम, सुभाष चंद, दयाराम सिंह भामरा, विनोद कुमार,रामपाल सिंह, विनीत कुमार, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि। DAYA RAM SINGH BHAMRA, KABIR BIRTHDAY, SHRI KABIR ASHRAM DHARMARTH TRUST RISHIKUL HARIDWAR, BHUIYAR DHARMSHALA HARIDWAR UTTRAKHAND.
Aayansh Bhamra in News Paper "Rashtriya Panchayat"
Shri Kabir Birthday in News Paper "Rashtriya Panchayat"