Monday, October 17, 2022

Bhuiyar Educational Welfare Society Bijnor (Sammelan)16.10.2022

प्रेस नोट:- भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के आटवें प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ कामेंन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए, तभी कामयाबी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सफलता एक मात्र प्रयास में नही मिलती है, इसके लिए लगन, सतत मेहनत, विश्वास और साहस की आवश्यकता होती है। मुख्य अतिथि ने भुइयार समाज के युवाओं से कहा कि वे काम्याब होकर समाज के उत्थान में अपना योगदान दें। शहर कोतवाली के पास स्थित राजमिलन बैंक्वेट हाल में आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि बीएचईएल के उप प्रबंधक दयाराम सिंह भामड़ा ने अभिभावकों को आह्वान किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, और समाज का अच्छा नागरिक बनाये। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि अधीक्षक सुरेंद्र सिंह आर्थोपेडिक, संजय कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार भुइयार, एसडीओ चकबंदी योगेंद्र सिंह, प्रबंधक पीएनबी के पी सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य नंदकिशोर, पूर्व प्रधानाचार्य रेखा रानी, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल सिंह,अधिशासी अभियंता सतपाल सिंह, संरक्षक मान सिहं भुइयार, आदि ने मेधावियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सीबीएसई दसवीं में 96.20% अंक पाने वाले कार्तिक पवार, यूपी बोर्ड दसवीं में 89% सीबीएसई 12वीं में 96% अंक, यूपी बोर्ड 12वीं में 85.20% यश वंशीवाल को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। अन्य मेधावियों में दसवीं में रोहिणी, दीपांशी, भारती, ईश्वर सिंह, विवेक कुमार 12वीं में अवनी, कनिका पवार, नेहा पवार, शुभम आदि को स्कूल बैग, सामान्य ज्ञान पुस्तका, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता सेवानिवृत्त एसआई सूरज सिंह ने और संचालन सोसाइटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं महामंत्री केशव ने किया। कार्यक्रम में तेजपाल भुइयार, रविंदर सिंह भुइयार, गिरिराज सिंह भुइयार , पंकज जयसवाल, संदीप कुमार भुइयार, राहुल कुमार भुइयार, टीकम सिंह भुइयार, नवीन बंसीवाल, हरि प्रकाश भुइयार, गजेंद्र सिंह भुइयार, दीपक भुइयार, भोपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, सीमा सिंह, उमेश कुमार, विनीत कुमार, विनोद कुमार, एडवोकेट राजेंद्र सिंह भुइयार, अनिल कुमार भुइयार, आदि ने समारोह की अवस्था को बखूबी संभाला। Daya Ram Singh Bhamra Bhuiyar Educational Welfare Society Bijnor